नई दिल्ली। राजधानी में टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। पिछले सात दिन में ही नौ लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं।अभी तक करीब 66 फीसदी आबादी को पहली खुराक लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर इसी प्रकार वैक्सीन की आपूर्ति होती रही तो दिसंबर तक सभी लोगों को खुराक लग जाएगी। दिल्ली में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था। अब तक एक करोड़ 37 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 98 लाख को पहली और 39 लाख को दूसरी डोज लग चुकी है। पिछले दस दिन में ही 11 लाख टीके लगाए गए हैं। वैक्सीन लेने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। 18 से 44 आयु वर्ग में 64 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीन लेने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले काफी समय से दिल्ली को वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। इससे रोजाना डेढ़ से ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं। युवा बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। पिछले सात दिन में 9 लाख 17 हजार वैक्सीन लगाई जा चुकी है।