नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज करने के लिए एक और कदम बढ़ाया है। मायापुरी फेज-1, 2 की जर्जर सड़कों को दोबारा नए सिरे से तैयार किया जाएगा ताकि वाहनों की आवाजाही में दिक्कत न हो। औद्योगिक इकाईयों की सहूलियत के लिहाज से मंगोलपुरी क्षेत्र की सड़कें भी दुरस्त की जाएंगी। डीएसआईआईडी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉसबलिटी (सीएसआर) फंड से दिल्ली सरकार 13 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी खरीदेगी। दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीएसआईआईडीसी) की बोर्ड की बैठक में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुननिर्माण को मंजूरी दे दी गई। मायापुरी और मंगोलपुरी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति का जायजा लेने के बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके तहत औद्योगिक क्षेत्र में मायापुरी फेज 1 और फेज 2 की 22 सड़कों सहित मंगोलपुरी क्षेत्र में सड़कों के सुधार को मंजूरी दे दी गई है। इससे क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार 13 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सीएसआर फंड से खरीदेगी। इससे गंभीर मरीजों को भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत नहीं होगी। उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जाएगा ताकि इलाज हो सके।