नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है। वहीं टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने को और आसान बनाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अहम सेवा जारी की है। अब गूगल के जरिए भी टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कराया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के टीके तक लोगों की पहुंच को और आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब गूगल पर ‘कोविड वैक्सीन नियर मी’ सर्च करिए, स्लॉट आदि की उपलब्धता देखिए और ‘बुक माइ अपॉइंटमेंट’ फीचर का उपयोग करते हुए टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करिए।