जलवायु संरक्षण पर देश की आवाज बनेंगी भूमि पेडनेकर

मुंबई। देश में जलवायु संरक्षण के लिए लगातार सामाजिक मंचों पर अपनी बात रखती रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को इस मसले पर दुनिया के सामने अपनी बात रखने के लिए न्यूयॉर्क से न्यौता मिला है। इस हफ्ते भूमि वहां होने वाले एक कार्यक्रम में अपने सामाजिक कार्यों की जानकारी देने के साथ ही दुनिया को ये समझाने की कोशिश करेंगी कि बदलते परिदृश्य में पृथ्वी पर जलवायु संरक्षण के लिए भारत की भूमिका कितनी अहम है और कैसे भारत समावेशी तरीके से इस दिशा में लगातार न सिर्फ काम कर रहा है बल्कि दुनिया के दूसरे देशों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस दिशा में आगे भी बहुत कुछ करने की उसकी योजनाएं हैं। भूमि पेडणेकर जलवायु संरक्षण की शुरू से पैरोकार रही हैं। उनका अपना एक सामाजिक मंच ‘क्लाइमेट वारियर’ भी इस दिशा में लगातार काम करता रहता है। तमाम मुलाकातों में भूमि ये जाहिर कर चुकी हैं कि जलवायु संरक्षण ही अब उनके जीवन का ध्येय है और एक जलवायु संरक्षण योद्धा के तौर पर लोगों को पर्यावरण की रक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए वह प्रयास करती रहती हैं। उनके इसी काम को देखते हुए उन्हें न्यूयॉर्क में हो रहे ‘क्लाइमेट वीक’ में बुलाया गया है। इस बारे में क्लाइमेट ग्रुप की भारत में कार्यकारी निदेशक दिव्या शर्मा कहती हैं, “भूमि पेडणेकर को क्लाइमेट वीक 2021 में आमंत्रित किया गया है। ये दुनिया भर में जलवायु से संबंधित गतिविधियों को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है। भूमि एक काबिल अभिनेत्री होने के साथ साथ पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों और हरित समाधानों की प्रबल पैरोकार रही हैं। इस साल की थीम ‘गेटिंग इट डन’ के अनुरूप भूमि जैसी युवा आवाजें वास्तव में दूसरों को इस दिशा में और ज्यादा काम करने की प्रेरणा देंगी।”क्लाइमेट वीक के दौरान भूमि का संबोधन गुरुवार को होगा। अपने तेरहवें वर्ष में पहुंच चुका ये क्लाइमेट वीक संयुक्त राष्ट्र, सीओपी26 और सिटी ऑफ न्यूयॉर्क की भागीदारी में होता है और इसमें पूरी दुनिया में इस काम के लिए होने वाले प्रयासों का प्रदर्शन और चर्चा होती है। अपने करियर के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहीं भूमि पेडनेकर का हिंदी फिल्म जगत मे करियर बीते साल काफी डांवाडोल रहा। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के बाद उनकी तीन बैक टू बैक फिल्मों ‘भूत- पार्ट वन द हांटेड शिप’, ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ और दुर्गामती’ हिंदी सिनेमा के सुधी दर्शकों को पसंद नहीं आईं। इनमें से आखिरी दो फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। उनकी एक और फिल्म ‘बधाई दो’ के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की चर्चाएं ल रही हैं और ले देकर उनके पास एक ही बड़ी फिल्म और बची है ‘रक्षा बंधन’ जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *