नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम 21-22 सितंबर को सात जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई योजनाओं लोकार्पण, शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण एवं जनसभाएं करेंगे। 21 तारीख को मुख्यमंत्री सबसे पहले दोपहर 12.05 बजे मुरादाबाद जाएंगे। यहां से वह 1.55 बजे बिजनौर के लिए निकलेंगे। 2.15 बजे वह हेलीकॉप्टर से बिजनौर पहुंचेंगे और 3.20 बजे संभल के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वह 3.40 बजे हेलीकॉप्टर से संभल पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.55 बजे संभल से प्रस्थान करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद सीएम योगी 5.25 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे और यहीं सीआईएसएफ के के विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। 22 तारीख को सुबह 9.55 बजे वह गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेटर नोएडा जाएंगे। कई कार्यक्रमों हिस्सा लेने के बाद वह दोपहर 1.00 बजे हापुड़ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी 1.15 बजे हापुड़ पहुंचेंगे और 2.50 बजे हेलीकॉप्टर से अमरोहा के लिए निकल जाएंगे। 3.05 बजे अमरोहा पहुंचने के बाद वहां तय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 4.35 बजे वहां से मुरादाबाद के लिए निकल जाएंगे। मुरादाबाद से ही वह हवाई जहाज में सवार होकर लखनऊ लौट जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को जिले में 22 सितंबर को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बुधवार की सुबह दस बजे ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पहुंच जाएंगे। जबकि दादरी में 11:10 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। सीएम जिले में 2.25 घंटे रुकेंगे और फिर हापुड़ के धौलाना के लिए रवाना होंगे। दादरी में उनका ठहराव 1.15 घंटे के लिए होगा। प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि 21 सितंबर की रात मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद के सीआईएसएफ अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। 22 सितंबर की सुबह 9:45 बजे सीआईएसएफ के हेलीपैड से ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना होंगे। सुबह दस बजे सीएम का हेलीकॉप्टर परी चौक स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेगा। यहां एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में 11 बजे तक शामिल रहेंगे।