जारी हुआ सीए की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम

नई दिल्ली। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने इंटरमीडिएट सीए परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें परीक्षा के नए पैटर्न के तहत दिल्ली के अर्जुन मेहरा ने टॉप किया है। वहीं दिल्ली के ही महिन नायम ने ऑल इंडिया दूसरा रैंक प्राप्त किया है। पुराने पैटर्न की परीक्षा में मुंबई की प्रीति नंदन कामत ने टॉप किया है। सीए की परीक्षा की आयोजन जुलाई में किया गया था। नए पैटर्न की परीक्षा के तहत 742 परीक्षा केंद्रों पर कुल 107215 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें अर्जुन ने 800 में से 674 अंक हासिल कर 84.25 फीसदी के साथ देशभर में टॉप किया है। वहीं, महिन ने 800 में से 635 अंक हासिल कर 79.38 फीसदी के साथ देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर बंगलुरू की सुदिप्ता बेनया रही हैं। इन्होंने 800 में से 624 अंक हासिल कर 78 फीसदी अंकों के साथ जगह बनाई है। वहीं, परीक्षा के पुराने पैटर्न के तहत 598 परीक्षा केंद्रों पर 53950 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से प्रीति नंदन कामत ने 700 में से 388 अंकों के साथ 55.43 फीसदी से देशभर में पहला स्थान हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *