पंजाब। पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के दरवाजे डेढ़ साल बाद आज से छात्रों के लिए खुलने जा रहे हैं। पहले दिन चार विभागों के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। इन विभागों में लगभग 1500 विद्यार्थी पढ़ते हैं। पीयू को उम्मीद है कि पहले दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी विवि पहुंचेंगे। वहीं छात्रावासों में उनके रहने की व्यवस्था भी कर दी गई है। आवेदन मिलने पर अन्य को भी छात्रावासों में कमरे आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना के कारण पीयू 20 मार्च 2020 को बंद हो गई थी। उसके बाद से पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कर दी गई। दूसरी लहर के जाने के बाद से मांग उठ रही थी कि पीयू को खोला जाए लेकिन निर्णय नहीं हो पा रहा था। इसके लिए धरना प्रदर्शन आदि किए गए। आखिरकार पीयू को निर्णय लेना पड़ा। 13 सितंबर से चरणवार तरीके से पीयू खोली जा रही है। पहले दिन एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र आएंगे, जिसमें भौतिक विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग, यूआईपीएस, डेंटल कॉलेज शामिल हैं। विभागों को भी सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा सफाई व्यवस्था बेहतर रखने को कहा गया है। अधिकारी भी कल ऑफलाइन कक्षाओं का दौरा करेंगे। वहीं, शिक्षक भी ऑफलाइन कक्षाओं के लिए तैयारी करते नजर आए।