त्योहारी सीजन में 79 विशेष ट्रेनें चला रहा है रेलवे…

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी संख्या से निपटने के लिए रेलवे 79 विशेष ट्रेनें चला रहा है। दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 79 विशेष ट्रेनें चलाने के अलावा नियमित ट्रेनों में भी 108 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 सावधानियों का पालन करते हुए हम केवल आरक्षित यात्रियों को ट्रेनों में अनुमति दे रहे हैं। ये 81 विशेष ट्रेनें कुल 577 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा रेलवे ने रेलवे ने 46 ट्रेनों में 126 कोच बढ़ाए हैं और ये 586 फेरे लगाएंगे। दरअसल त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग अपने पैतृक स्थानों की ओर रवाना होते हैं। यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष व्यवस्था की है। छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाएगा रेलवे:- वहीं दिवाली और छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रही है। रेलवे का कहना है कि बिहार और यूपी के रेल यात्रियों के लिए काफी मदद मिलेगी। साथ ही इससे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम की जा सकेगी और लोगों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी। मौजूदा ट्रेनों के अलावा कुछ और पूरी तरह से आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। उधना-दानापुर त्योहार स्पेशल ट्रेन:- ट्रेन संख्या 09461 उधना-दानापुर त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.11.2021 और 15.11.2021 को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-उधना त्योहार स्पेशल दिनांक 10.11.2021 और 17.11.2021 को दानापुर से 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.05 बजे उधना पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी। जम्मूतवी-कटिहार त्योहार स्पेशल ट्रेन:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *