नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी ने नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5.29 करोड़ के सोना की तस्करी के मामले में सीमा शुल्क विभाग के दो पूर्व अधिकारियों सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआईआर में सीमा शुल्क विभाग के पूर्व अधीक्षक नवीन सिंह और विवेक गहलोत का नाम दर्ज हैं। सीबीआई ने सीमा शुल्क विभाग की ओर से विदेश से 17.73 किलोग्राम सोना की तस्करी के मामले में 2018 में दर्ज शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। सीमा शुल्क विभाग के बयान में कहा गया है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सूचना मिली थी कि विदेश से करीब साढ़े पांच करोड़ के सोना की तस्करी की जा रही है और तस्कर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के दो अधिकारियों की मदद से इसे बाहर निकालेंगे।