हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश राज्य निजी शिक्षण नियामक आयोग ने 24 सितंबर से राज्य के सभी निजी विश्वविद्यालयों को नियमित कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए हैं। कोरोना संकट के चलते पिछले लंबे समय से निजी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन ही पढ़ाई चल रही है। अब सरकार की ओर से कॉलेजों को खोलने के बाद आयोग ने निजी विवि को भी नियमित कक्षाएं चलाने के लिए कहा है। ऐसे में आयोग ने भी निजी विश्वविद्यालयों को खोलने के लिए कहा गया है। निर्देशों में कहा गया है कि 24 सितंबर से नियमित कक्षाएं लगाएं। इस बारे में बुधवार को सभी निजी विवि को ईमेल से जानकारी दे दी गई है। प्रदेश के ऐसे कॉलेजों में वर्चुअल माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी जहां संबंधित विषय के शिक्षक नहीं है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को इस बाबत लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रिंसिपलों से विषय वार शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। जिन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी होगी, वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल माध्यम से कक्षाएं लगाई जाएंगी।