पंजाब। पंजाब सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नियुक्त किए गए अफसरों की छंटनी शुरू हो गई है। बीते दिन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के निर्देश पर 13 ओएसडी हटा दिए गए। वहीं हटाए गए अधिकांश ओएसडी कैप्टन द्वारा ही नियुक्त किए गए थे। हटाए गए अफसरों के नाम कैप्टन के गृह स्थान पर तैनात ओएसडी एमपी सिंह, बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेंद्र सिंह बाठ, कर्मवीर सिंह, मेजर अमरदीप सिंह, अमृतसर में मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात रहे संदीप, ओएसडी पॉलिटिकल गुरमेहर सिंह, ओएसडी जगदीप सिंह, ओएसडी अंकित बंसल, ओएसडी गुरप्रीत सोनी डेसी, ओएसडी अमर प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में तैनात ओएसडी नरिंदर भांमरी। बता दे कि चन्नी सरकार द्वारा इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के स्पेशल सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल सिंह और तेजवीर सिंह को हटा दिया था जबकि कैप्टन के साथ कार्यरत कई अधिकारियों ने खुद ही इस्तीफे दे दिए थे। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, भरत इंद्र सिंह चाहल, रवीन ठुकराल, टीएस शेरगिल, कैप्टन संदीप संधू और खुदी राम शामिल हैं।