मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्होंने अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए एजेंसी से 14 दिनों की मोहलत मांगी है। ईडी ने रविवार को मंत्री परब को मनी लॉन्ड्रिग मामले में समन भेजा था और उन्हें मंगलवार को पेश होने को कहा था। एजेंसी की ओर से समन एक वायरल वीडियो क्लिप सामने आने के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें परब को पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बिना देर किए गिरफ्तार करने का आदेश देते देखा जा सकता है। महाराष्ट्र भाजपा विधायक आशीष शेलार ने भी परब पर राणे की गिरफ्तारी का आरोप लगाया था और गिरफ्तारी और कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया की सीबीआई जांच की मांग की थी। ईडी के समन पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि चूंकि राणे कि गिरफ्तारी रत्नागिरी में हुई इसलिए इसकी उम्मीद पहले से ही थी।