बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का हुआ गठन

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल में बॉक्सिंग को बढ़ावा और उसे व्यावसायिक रूप देने के लिए हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी और महासचिव मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन को इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। एसोसिएशन हिमाचल में बॉक्सरों को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करेगा। आने वाले समय में हिमाचल बॉक्सिंग लीग करवाई जाएगी। बॉक्सरों को हर मुकाबले में इनामी राशि दी जाएगी। रविवार को सुंदरनगर में इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष मुरलीधर राजा की वर्चुअल अध्यक्षता में पर्यवेक्षक और अंतरराष्ट्रीय रेफरी सूरज ठाकुर की देखरेख में गठन किया गया। एसोसिएशन का चीफ सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल को बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी रहे और शिव चौधरी को बॉक्सिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष और मान सिंह ठाकुर (मंडी) को महासचिव चुना गया। कुल्लू के मानक ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऊना के मुनीष द्विवेदी को उपाध्यक्ष, शिमला के विक्रांत गौतम और सोलन के रविंद्र पंवर को संयुक्त सचिव, किन्नौर के उपेंद्र नेगी को सह सचिव, मंडी के भूप सिंह राव को कोषाध्यक्ष, मंडी के राजेश ठाकुर एवं महेश शर्मा को प्रेस सचिव, मंडी के ललित कुमार और गोपाल ठाकुर को कानूनी सलाहकार, हमीरपुर के डॉ. आलोक को मेडिकल चेयरमैन और शिमला के रमेश चौहान को आईओसी चेयरमैन चुना गया है। मंडी के सूरज ठाकुर, दीपक शर्मा, विनोद कुमार, दत्तराम, राजा ठाकुर, राजेश शर्मा, तिलक ठाकुर, श्याम ठाकुर और बलविंद्र सोढी, लाहौल स्पीति के सुशील क्रोफा और अर्जुन सिंह, सोलन के पुनीत ठाकुर, शिमला के हरीश शर्मा, कुल्लू के मोती लाल, धर्मवीर, ऊना के सचिव रुक्टा, बिलासपुर के संजीव गौतम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *