नई दिल्ली। कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि ब्रिक्स देश 2030 तक भूख और गरीबी उन्मूलन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की 11वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कृषि जैव विविधता के संरक्षण और खाद्य प्रणाली के विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत सार्थक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान मंच कृषि अनुसंधान और नवाचार में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। भारत इस पर युद्धस्तर पर काम कर रहा है। ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का साझा मंच है। कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी, किसानों की आय को बढ़ाकर और आय की असमानता को खत्म करके भूख और गरीबी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस वर्चुअल बैठक के बाद ब्रिक्स देशों ने कृषि पर सहयोग के लिए 2021 से 24 के लिए एक संयुक्त कार्य योजना को मंजूरी दी गई।