मंडलीय अस्पताल के कार्डियक वार्ड में भर्ती होंगे डेंगू के मरीज

वाराणसी। जिले में वायरल फीवर और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में नए-नए वार्ड भी बनाए जा रहे हैं। मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में बने डेंगू वार्ड के भरने के बाद अब कार्डियक वार्ड को डेंगू वार्ड बनाया गया है। जरूरत पड़ने पर यहीं पर मरीज भर्ती किए जाएंगे। इधर, सोमवार को जिले में डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज मिले, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 1461 हो गई। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सोमवार को सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने दीनदयाल अस्पताल पहुंचकर मरीजों के जांच, इलाज की जानकारी ली। इस समय सरकारी-निजी अस्पतालों में कुल 138 मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर, बीएचयू में भी डेंगू और वायरल फीवर के कुल 22 मरीज और मंडलीय अस्पताल में 13, शास्त्री अस्पताल रामनगर में एक मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 14 निजी अस्पतालों में भी मरीज हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि कुल 232 घरों में सर्च अभियान चलाया गया। पांच घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *