लखनऊ। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसी बात कही जिसने उत्तर प्रदेश के नागरिकों का मस्तक ऊंचा कर दिया। जिसने रोज सुबह हमारे उठने से पहले उठकर लगातार नगरों की सफाई करने वालों के आत्मसम्मान को बढ़ा दिया। भारत जैसे विराट जनसंख्या वाले देश में जब देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी राज्य की प्रशंसा करते हैं, तो उसकी चर्चा पूरे विश्व समुदाय में होती है। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा राज्य में किये जा रहे सराहनीय प्रयासों की तारीफ करते हुए
यह कहा गया कि मेरठ नगर निगम ने कबाड़ से जुगाड़ की जिस तकनीक पर कार्य किया है, वह वाकई सराहनीय है। इस नवाचार से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अनुपयोगी चीज़ों से नगरों की साजो सज्जा की जा सकती है। इस कार्य में लगे हुए समस्त जनों को बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश में जबसे एके शर्मा ने मंत्री के तौर पर कार्यकाल सम्भाला है, वह अपने बेहतरीन कार्यशैली एवं नवाचार के लिए जाने जा रहे हैं। श्रीशर्मा का कार्यालय रोज सुबह राज्य भर में प्रतिदिन चल रहे सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग करता है
एवं किसी दिन तो एके शर्मा स्वयं निरीक्षण करते देखे जाते हैं। वह प्रतिदिन साफ-सफाई की एवं सरोवरों, चौराहों तथा पार्कों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए देखे जाते हैं तथा उनके कर्तव्य निष्ठा एवं कड़े अनुशासन से प्रभावित होकर नगर निकाय खुद अपने द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को सोशल साइट्स पर प्रदर्शित करते हुए दिख रहे हैं। एके शर्मा के मंत्री बनने से पहले नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के पास कोई भी टोल फ्री नम्बर नही था जिसपर नागरिक सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकें, लेकिन श्रीशर्मा ने नागरिकों के मर्म को समझते हुए 1533 टोल फ्री नम्बर शुरू कराया जहां आमजन अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।