नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार से मेट्रो को नई रफ्तार मिलेगी। इसका विस्तार द्वारका स्थित एक्जिविशन-कंवेशन सेंटर (ईसीसी) तक किया जा रहा है। इस लाइन पर मेट्रो सेवा के शुरू होने से यात्रियों को हाई स्पीड मेट्रो में कंवेशन सेंटर तक सफर का मौका मिलेगा। इस लाइन पर सफर के लिए क्यूआर कोड से टिकट, वाई फाई, लैपटॉप चार्जिंग, अलग सीटें होने सहित कई और सुविधाएं मौजूद हैं। करीब दो किलोमीटर के दायरे में मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार से देश विदेश के पर्यटकों सहित मेट्रो कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। कंवेशन सेंटर के विस्तार से द्वारका सहित आसपास के गांवों में भी पहुंचना आसान हो जाएगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के द्वारका तक विस्तार होने से यात्रियों को ब्लू लाइन से सीधी कनेक्टिविटी होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 तक मेट्रो की एक्सप्रेस लाइन का परिचालन किया जा रहा है। इस लाइन पर मेट्रो की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक है। यह रफ्तार किसी भी लाइन से अधिक होने की वजह से नई दिल्ली से द्वारका पहुंचने में यात्रियों को काफी कम वक्त लगेगा। विश्व स्तरीय सेंटर से मेट्रो कनेक्टिविटी से दिल्ली की परिवहन सुविधाओं को भी नई पहचान मिलेगी। ईसीसी में कंवेंशन हॉल, होटल, दफ्तर, रिटेल आउटलेट के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अन्य सुविधाएं भी होंगी। मनोरंजन, खानपान के साथ सर्विस अपार्टमेंट के साथ हरित क्षेत्र को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। खूबसूरती के लिहाज से भी इसे आकर्षक रूप दिया जा रहा है ताकि विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए दिल्ली को अलग पहचान मिल सके। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को नोएडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(डीपीआर)तैयार करने के लिए पहल हो चुकी है। एयरपोर्ट लाइन का विस्तार होने पर यात्रियों को राजधानी से एनसीआर के एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी होगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की अधिक संख्या के कारण पैदा होने वाली समस्या भी दूर होगी। दोनों एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू होने से यात्रियों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने में भी काफी सहूलियतें बढ़ जाएंगी। अभी तक मेट्रो की सुविधा न होने से कई बार यात्रियों को देरी होने पर मुश्किलें पेश आ रही हैं।