नई दिल्ली। राजधानी के अस्पतालों में वायरल के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओपीडी में पहुंच रहे हर चौथे मरीज को यह समस्या है। इससे निपटने के लिए लोकनायक अस्पताल में फ्लू क्लीनिक शुरू किया गया है। इसमें बुखार से पीड़ित मरीजों की सभी जांच की जाएंगी। बीमारी के आधार पर उन्हें अलग-अलग वार्डों में भर्ती किया जाएगा। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि इस समय अस्पताल में काफी संख्या में वायरल के मरीज आ रहे हैं। सबसे पहले उनकी कोरोना जांच की जाती है, जिसमें अधिकतर रोगियों को तेज बुखार रहता है। इसको देखते हुए फ्लू क्लीनिक शुरू किया गया है। यहां मरीजों की स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद उनकी जांच में देखा जाएगा कि वह किस मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं। उसके अनुसार ही उनका इलाज होगा। यह व्यवस्था इसलिए चालू की गई है, ताकि कम समय में अधिक से अधिक मरीजों को देखा जा सके।