नई दिल्ली। दैनिक यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने देर से ही सही एमएसटी की सुविधा शुरू कर दी है। हालांकि यह चुनिंदा ट्रेनों में ही लागू की गई है। अच्छी बात यह है कि जिन यात्रियों ने पिछले साल लॉकडाउन से पहले एमएसटी या लंबी अवधि का सीजनल टिकट बनवाया था, उनका एमएसटी आगे भी मान्य होगा। इसे रिवैलिडेट करने की सुविधा भी दी गई है। रेलवे ने एमएसटी पास बनाने की ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों सुविधा शनिवार दोपहर बाद शुरू कर दी। वसुंधरा गाजियाबाद से दिल्ली के सदर बाजार रोजाना आने-जाने वाले यात्री सहदेव बहादुर ने बताया कि सुबह के वक्त साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से यह कहकर लौटा दिया गया कि अभी रिवैलिडेट का सिस्टम कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं हुआ है। इसमें अभी वक्त लगेगा। लेकिन शाम ढलते ही जब वह वापसी दिशा में जाने के लिए शिवाजी तिलक ब्रिज स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचे और अपने एमएसटी पास को टिकट काउंटर पर दिया तो उन्हें पुराने पास की जगह नया पास बनवा कर दे दिया गया। इसी तरह तिलक ब्रिज स्टेशन पहुंचे एस चौरसिया ने बताया कि गाजियाबाद-दिल्ली का सफर अब सस्ता हो जाएगा। एमएसटी पास पर यात्रा की अनुमति नहीं होने पर आने-जाने का प्रतिदिन किराया 60 रुपया देना होता था। अब 19 किलोमीटर की दूरी सौ रुपये में एक महीने तक हो सकेगी। किफायती व सुरक्षित सफर मिलेगा।