नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी बच्चे हिस्सा लेंगे। प्रत्येक रविवार को ये बच्चे अपने घर और आसपास जमा पानी को साफ करेंगे। अपने दोस्तों को फोन कर अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित भी करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को डेंगू से बचाने के लिए हर रविवार को अपने घर और आसपास में जांच करनी है। अगर कहीं पानी इकट्ठा है, तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें तेल डाल दें। वहीं अपने दोस्तों को भी फोन करके अभियान में हिस्सा लेने को कहें। दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की इस सप्ताह की थीम दिल्ली के बच्चे हैं। वहीं ‘आओ बच्चों डेंगू को सबक सिखाएं, 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अपनाएं’ और ‘हर रविवार डेंगू पर वार, प्यारे बच्चों हो जाओ तैयार’ टैग लाइन दी गई है।