सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थी देंगे शिक्षक पात्रता की परीक्षा

हिमाचल प्रदेश। 13 नवंबर से शुरू होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 392 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस दौरान 44,334 अभ्यर्थी आठ विभिन्न विषयों के लिए टेट देंगे। 13 नवंबर को होने वाली टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा के लिए 132 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें 16,829 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं शास्त्री टेट के लिए बोर्ड ने 32 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 2,331 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा 14 नवंबर को होगी। जिसमें टीजीटी नॉन मेडिकल के 7,203 अभ्यर्थियों के लिए 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि एलटी के 4,378 अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश भर में बोर्ड ने 41 परीक्षा केंद्रों का गठन किया है। वहीं 21 नवंबर को होने वाली जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 7,798 अभ्यर्थियों के लिए 68, जबकि टीजीटी मेडिकल के 5,551 अभ्यर्थियों के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा 28 नवंबर को होने वाले पंजाबी विषय के टेट के लिए 218 अभ्यर्थियों के लिए एक और उर्दू के 26 अभ्यर्थियों के लिए भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *