नई दिल्ली। 31 मई यानि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे खुद जारी करेंगे। दरअसल केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के मौके पर शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
पीएम मोदी खुद इसके लिए शिमला पहुंच रहे हैं। यहां से वे हर जिले से चयनित लाभर्थियों से आधा घंटा संवाद करेंगे, जिसके बाद वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। ऐसे में इस योजना से जुड़े हर किसान का इंतजार आज खत्म होने वाला है। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को आज जारी होने वाली 11वीं किस्त में 2 हजार रुपये मिलेंगे। इस पैसे को सरकार द्वारा सीधे किसानों के लिंक बैंक खाते में भेजा जाएगा।