विस्फोट होने से डेयरी फॉर्म में लगी आग, 18 हजार गायों की मौत

वॉशिंगटन।  अमेरिका के पश्चिम टेक्सास में एक डेयरी फार्म में भयंकर विस्फोट से आग लग गई है, जिससे 18,000 से अधिक गायों की मौत हो गई है। अमेरिका की यह पहली ऐसी घटना है जिसमें इतने ज्यादा मवेशियों की मौत हुई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि यह धमाका सोमवार को टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ था। आग एक बिल्डिंग के द्वारा फार्म में लगी थी। पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फार्म एक परिवार का था, जो टेक्सास का सबसे बड़ा दूध उत्पादक था। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब पता चला कि 18,000 से अधिक गायों की मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक बताया गया कि डेयरी फार्म का कर्मचारी भी इसमें फंस गया था, जिसे अधिकारियों ने बचा लिया है और अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई कि किसी उपकरण में आई खराबी के कारण विस्फोट हुआ है।

2013 से एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट ने इस तरह की घटनाओं पर नज़र रखना शुरू किया था। पिछले दशक में इस तरह आग लगने की घटनाओं में लगभग 65 लाख पशु मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश मुर्गे हैं। लेकिन, टेक्सास के फार्म में लगी यह आग मवेशियों से जुड़ी सबसे विनाशकारी आग थी। एवीआई  के एक बयान के मुताबिक बताया गया कि जानवरों को आग से बचाने के लिए कोई संघीय नियम नहीं हैं और केवल कुछ राज्यों ने अग्नि सुरक्षा कोड अपनाए हैं। टेक्सास इसमें शामिल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *