28 अक्टूबर से यूपीके सभी जिलों में शुरू होगा दीपावली मेला

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के लोगों को दिवाली मेले से जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने त्योहारों के मौसम में मिलावट और जमाखोरी करने वालों को भी चेतावनी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों में 28 अक्टूबर से दीपावली मेला शुरू हो रहा है। अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मेले में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि पर्व को देखते हुए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जमाखारों के खिलाफ भी छापेमारी की जाए। वहीं मौसमी बीमारियों के मद्देनजर उन्होंने डेंगू और मलेरिया से प्रभावित जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एटा, मैनपुरी और कासगंज में तत्काल चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम भेजने को कहा है। यह टीम मौका मुआयना करने के साथ ही स्थानीय चिकित्सकों की टीम को बीमारी रोकने के उपाय बताएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ये निर्देश शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में कोविड सहित अन्य बीमारियों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने रोगियों के उपचार के लिए सभी चिकित्सालयों में दवा से लेकर अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सभी जिलों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य कराने और लोगों को बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि विभिन्न जिलों में हुई अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने जिले में फसल नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करें और किसानों से बातचीत करें। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण न करने पाए, इसके लिए उन्हें गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसमें राजस्वकर्मियों के सहयोग लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *