नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 सितंबर तक मैक्सिको के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि मैक्सिको के अपने समकक्ष मार्सेलो एबरार्ड कसाउबॉन के निमंत्रण पर जयशंकर यह यात्रा कर रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की विदेश मंत्री के तौर पर यह पहली मैक्सिको यात्रा होगी। इस दौरान वह दुनिया के अन्य नेताओं के साथ मेक्सिको की स्वतंत्रता के सुदृढ़ीकरण की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले स्मारक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष मार्सेलो एबरार्ड के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वह मैक्सिको के प्रमुख सीईओ और कारोबारी समुदाय के साथ भी वार्ता करेंगे।