नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात भारतीय सुरक्षा बल आस-पास के इलाकों में चीन के मानवरहित एरियल व्हीकल (यूएवी) या ड्रोन की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। इन इलाकों में अक्सर भारतीय सीमा के पास चीन के ड्रोन देखे गए हैं। यह गतिविधियां मुख्य रूप से दोनों पक्षों के बीच विवाद के बिंदु रहे हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स के साथ दौलतबेग ओल्डी सेक्टर इलाकों में भी देखी गई हैं। बता दें कि दौलतबेग ओल्डी सेक्टर में चीन ने साल 2012-13 से अपनी गतिविधियां तेज की हैं। भारतीय सुरक्षा बल चीन की ओर से हो रही इन ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने उपकरणों और तकनीकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि लद्दाख में साफ आसमान और ऊंची पहाड़ियां, जहां हमारे सैनिक तैनात हैं, इन छोटी उड़ने वाली मशीनों पर नजर रखने में हमारी मदद कर रहे हैं। भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल-मई में सैन्य तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और कुछ हिंसक झड़पें भी हुई थीं।