29 सितंबर को खुलेगा आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का आईपीओ

नई दिल्ली। पिछले साल प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम बाजार गुलजार रहा। तरलता की बेहतर स्थिति तथा निवेशकों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के चलते कंपनियों ने साल 2020 में आईपीओ के जरिए करोड़ों रुपये जुटाए हैं। इस साल भी आईपीओ बाजार से निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। आईपीओ बाजार में हलचल अब भी जारी है। अगले हफ्ते आदित्य बिड़ला ग्रुप की एएमसी इकाई आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमएसी का आईपीओ खुलने जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी खास बातें:- आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 695 रुपये से 712 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने लॉट साइज 20 शेयर्स का तय किया है। इस तरह निवेशक इसमें कम से कम 13,900 रुपये निवेश कर सकते हैं। निवेशकों के लिए कंपनी का इश्यू 29 सितंबर को खुलेगा। इसमें एक अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। यह आईपीओ 3.88 करोड़ इक्विटी शेयरों का होगा। इसमें आदित्या बिड़ला कैपिटल की ओर से 28.51 लाख इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल होगा। वहीं सन लाइफ एएमसी 1.6 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी। जिसमें 1.94 लाख इक्विटी शेयर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित होंगे। अपर बैंड के हिसाब से कंपनी की 2,768 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा QIB निवेशकों के लिए, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 पीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। बता दे कि यह शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली देश की चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी है। मौजूदा समय में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन म्यूचुअल फंड और यूटीआई म्यूचुअल फंड घरेलू शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। सबसे पहले निप्पॉन साल 2017 में सूचीबद्ध हुई थी। जब भी कोई कंपनी या सरकार पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) कहा जाता है। आईपीओ में पैसा लगाकर निवेशक अच्छे पैसे कमा सकते हैं। पिछले साल कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट से 31,000 करोड़ रुपये जुटाए। कुल 16 आईपीओ लॉन्च हुए, जिनमें से 15 की लॉन्चिंग दूसरी छमाही में हुई थी। 2019 के पूरे साल में 16 आईपीओ के जरिए 12,362 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *