57 हजार से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर डीपीसीसी ने की कार्रवाई
नई दिल्ली। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने दिल्ली में 57 हजार से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दिल्ली के विभिन्न पेट्रोल पंप समेत अन्य जगहों पर की गई है। साथ ही विभाग ने गलत ईंधन का इस्तेमाल करने वाले 75 उद्योगों पर कार्रवाई की है। डीपीसीसी के मुताबिक वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद 30 टीम का गठन किया गया है। टीम ने 17 नवंबर से लेकर छह दिसंबर तक अभियान चलाकर दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की है। इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाले 57802 वाहनों पर कार्रवाई की गई।