नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ हर घर दस्तक अभियान में तेजी आ गई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल बूस्टर डोज नहीं, बल्कि व्यस्कों के टीकाकरण पर फोकस किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने कहा कि अब तक लोगों को 80 फीसदी सिंगल डोज और 39 फीसदी डबल डोज दी जा चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि 30 नवंबर तक 90 फीसदी लोगों को सिंगल डोज दे दी जाए। उन्होंने कहा कि ‘हर घर दस्तक के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता हर दरवाजे पर दस्तक देंगे, जांच करेंगे और प्रेरित करेंगे। हर व्यक्ति की एक भूमिका होती है, हमने एनजीओ से भी अनुरोध किया है। 30 नवंबर तक हमें अपने लक्ष्य तक पहुंच जाना चाहिए। हमारे पास कोवाक्सिन, कोविशील्ड और स्पुतनिक-वी के तीन टीके हैं।