वास्तु के अनुसार यहां न लगाएं शीशा…

वास्‍तु। आज हम बतायेंगे शयनकक्ष में आइना लगाने के बारे में। वैसे तो आप बेडरूम में शीशा कहीं भी लगा सकते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के ठीक सामने आइना या शीशा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि अगर बेड के ठीक सामने आइना लगा होगा, तो सबसे पहले सुबह उठने पर आपको वही दिखेगा, जो कि अशुभ है।

माना जाता हैं कि सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथलियों को देखना चाहिए और भगवान का स्मरण करना चाहिए। इसलिए बेड के सामने आइना न लगाएं। क्‍योंकि ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंधों में भी खटास आ जाती है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं,

लेकिन आपके बेडरूम में लगा शीशा अगर फिक्स है और आप उसे हटा नहीं सकते, तो उस पर रात को सोने से पहले ही कपड़ा ढक दें। एक बात और कि आप बेड के सामने वाली जगह को छोड़कर आप बेडरूम की किसी भी दिशा में आइना लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *