वायुसेना की एयर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सेवा हुई शुरू

जम्‍मू-कश्‍मीर। लद्दाख में पहली बार वायुसेना की एयर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है। वीरवार को वायुसेना का एएन-32 विमान इस सेवा के तहत कारगिल से जम्मू और जम्मू से कारगिल के लिए पहली उड़ान भरेगा। वायुसेना का यह विमान कोरियर सेवा में इस्तेमाल किया जाता है। लद्दाख में अत्यधिक सर्द सीजन में स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को उड़ान सुविधा दी जाती है। इस बार ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू की गई है,

जिसके लिए वेबसाइट http://heliservice.ladakh.gov.in/airforce-plane-booking पर लॉगइन कर बुकिंग करवाई जा सकती है। लद्दाख में दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है। उड़ान के लिए लेह, लिंगशेड, डिबलिंग, द्रास, पदम, कारगिल, नूबरा, नेरक, जम्मू और श्रीनगर रूट को मंजूरी दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार वायुसेना के एएन-32 विमान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। विशेष सुविधा का मकसद पर्यटन विकास, रेस्क्यू और मेडिकल इमरजेंसी मामलों के लिए समय पर एयर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *