DRDO ने किया नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

Akash Missile: DRDO ने शुक्रवार को यानी आज नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा के इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सुबह करीब 10:30 बजे किया गया. परीक्षण बहुत कम ऊंचाई पर एक उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य पर किया गया. परीक्षण के दौरान हथियार प्रणाली के द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोककर नष्ट किया गया.

Akash Missile: पूरे आकाश मिसाइल सिस्टम की कार्यक्षमता हुआ परीक्षण

इसी बीच पूरे आकाश मिसाइल (Akash Missile) सिस्टम की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया, जिसमें मिसाइल सिस्टम के आरएफ सीकर, लॉन्चर, मल्टी फंक्शन रडार और कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन सिस्टम भी शामिल है. इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर में लगे रडार्स, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम से जो डाटा इकट्ठा हुआ, उससे भी नई पीढ़ी के आकाश मिसाइल प्रणाली की क्षमता का परीक्षण भी सफल रहा. इस परीक्षण के दौरान DRDO के साथ भारतीय वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहें.

Akash Missile: हवाई सुरक्षा की क्षमताओं में होगा इजाफा

नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना, बीडीएल और बीईएल जैसी सरकारी कंपनियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस मिसाइल के सफल परीक्षण से हमारी हवाई सुरक्षा की क्षमताओं में और अधिक इजाफा होगा.

इसे भी पढ़े:-Republic Day: इस बार गणतंत्र दिवस पर बजेगी एक खास धुन, ‘बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी’ भी होगी स्‍पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *