HPBOSE Datesheet 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने राज्य ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट भी जारी कर दी है. कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने वाले छात्रों की भी परीक्षाएं इस परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल (HPBOSE Datesheet 2024) को चेक कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च से आयोजित की जाएगी, जो 16 मार्च 2024 को समाप्त होगी.
HPBOSE Datesheet 2024: किस दिन होगी कौन सी परीक्षा
2 मार्च- मैथ्स
4 मार्च- साइंस एंड टेक्नोलॉजी
5 मार्च- उर्दू, तमिल, तेलुगू
6 मार्च- सोशल साइंस
7 मार्च- कंप्यूटर साइंस
9 मार्च- इंग्लिश
11 मार्च- हिंदी
12 मार्च- आर्ट, कॉमर्स सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी
HPBOSE Datesheet 2024: परीक्षा कार्यक्रम
बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन पहली पाली में किया जाएंगा, जो सुबह 8.45 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक समाप्त होगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2024 तक चलेगी. बता दें कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दूसरी पाली में होगा. शाम की पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़े:-DRDO ने किया नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई