ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन: खेल मंत्री राकेश पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश। हमीरपुर के नादौन में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज सोमवार को शुरू हो गई। वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 8 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में थल सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सहित देश भर से 28 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 5 महिला टीमें भी शामिल हैं। राकेश पठानिया ने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि नादौन में यह प्रतियोगिता हो रही है। नादौन के आस-पास ब्यास नदी का बहाव रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल के लिए बहुत उपयुक्त है और आने वाले समय में यह क्षेत्र विश्व मानचित्र पर एक बड़ी राफ्टिंग साइट के रूप में उभर कर सामने आएगा। आने वाले समय में यहां एशियन चैंपियनशिप करवाने के प्रयास किए जाएंगे। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री ने कहा कि रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता से नादौन क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इस अवसर पर कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत पाल सिंह सिकंद, लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया, बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी, एसपी डॉ. आकृति शर्मा, हुकम सिंह बैंस, सुनील शर्मा, पवन शर्मा, तरुण कपिल, योगराज, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक मनोज शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान मौजूद रहे।