नई दिल्ली। फ्रांस के साथ 90 बिलियन डॉलर के परंपरागत पनडुब्बी के निर्माण सौदे से रद्द कर अमेरिका के साथ परमाणु पनडुब्बी निर्माण सौदे के ऑस्ट्रेलिया के फैसले की पृष्ठभूमि में भारतीय नौसेना ने अलग रणनीति अपनाने का फैसला लिया है। भारत ने कहा है कि भारतीय नौसेना परमाणु और परंपरागत दोनों तरह की पनडुब्बी का इस्तेमाल करेगी, ताकि पड़ोसी देशों के खतरे से निपटा जा सके।