सभी प्रीमियम ट्रेनों में शुरू होगी ट्रेन होस्टेस सर्विस…

नई दिल्ली। अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का स्वागत एयर होस्टेस की तरह ट्रेन होस्टेस करती हुई नजर आएंगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने सफर के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब रेलवे की सभी प्रीमियम ट्रेनों में ट्रेन होस्टेस मौजूद रहेंगी। शताब्दी, गतिमान और तेजस एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में वुमन क्रू चलेंगी। इसकी शुरुआत आईआरसीटीसी ने वंदे भारत एक्सप्रेस से कर दी है। जल्द सभी प्रीमियम ट्रेनों में यह बदलाव नजर आएगा। जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे फिलहाल 25 प्रीमियम ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इनमें शताब्दी, राजधानी, गतिमान, तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनें शामिल हैं। दिन में चलने वाली सभी प्रीमियम ट्रेनों में ट्रेन होस्टेस होंगी। जबकि रात में चलने वाली ट्रेनों में पहले जैसी ही व्यवस्था रहेगी। वहीं, राजधानी और दूरंतो जैसी ट्रेनों में अभी यह व्यवस्था अभी नहीं शुरू होगी। क्योंकि इन दोनों ही ट्रेनों में दिन और रात में सफर होता है। मौजूदा समय में 12 शताब्दी, एक गतिमान, दो वंदे भारत, एक तेजस एक्सप्रेस चल रही हैं। आईआरसीटीसी के अनुसार ट्रेनों में बदलाव का सबसे बड़ा कारण महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। अन्य क्षेत्रों की तरह महिलाएं इस क्षेत्र में भी आगे आएंगी। यह बदलाव सफर के दौरान अच्छी सुविधा देने के लिए किया जा रहा है। पुरुषों की मुकाबले फीमेल क्रू सर्विस बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराती हैं। फ्लाइट इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। वहीं वुमन क्रू बातचीत में यात्रियों से सहज होती हैं। ट्रेनों में वूमेन एयर होस्टेस की शिकायत भी कम मिलती है। आईआरसीटीसी ने सबसे पहले महिला क्रू की शुरुआत गतिमान एक्सप्रेस से की थी। इसके बाद लखनऊ और अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस में भी वुमेन क्रू को तैनात किया गया था। लेकिन लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस के साथ छेड़खानी की खबर सामने आई थी। महिला क्रू ने इसकी शिकायत रेलवे और आईआरसीटीसी से भी की थी। इसके बाद कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण थमने के बाद रेलवे ने जब दोबारा से ट्रेनों का संचालन शुरू किया, तो महिला क्रू को हटा दिया था। हाल ही में रेलवे बोर्ड ने ऑन बोर्ड कैटरिंग को मंजूरी दी। इसके बाद आईआरसीटीसी ने फिर से यात्रियों की मदद के लिए प्रीमियम ट्रेनों में ट्रेन होस्टेस की व्यवस्था को बहाल कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *