नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय दंड संहिता IPC, अपराध प्रक्रिया संहिता CrPC और साक्ष्य अधिनियम Evidence Act में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि वे इस बारे में अपने सुझाव दें। तिरूपति में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 29 वीं बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्यों को अधिकारियों और विशेषज्ञों को शामिल करके संशोधन के लिए अपने इनपुट भेजना चाहिए। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्रियों को मादक पदार्थों नार्कोटिक्स की बुराई को खत्म करने को भी प्राथमिकता देना चाहिए। ड्रग्स हमारी पीढ़ियों का जीवन व क्षमताओं को तबाह करते हैं। राज्यों को एक स्वतंत्र अभियोजन निदेशालय बनाना चाहिए, ताकि मुकदमों के निपटारे में गति बढ़े। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों को कम से कम एक फोरेंसिक साइंस कॉलेज स्थापित करना चाहिए। उसका सिलेबस स्थानीय भाषा में होना चाहिए, ताकि फोरेंसिक जांच की जरूरतों की पूर्ति हो सके। केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की कि केंद्र ने स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में आदिवासी लोगों के योगदान के सम्मान में हर साल 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।