एलजी मनोज सिन्हा के घर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम दिग्गज नेता भंडारे में हुए शामिल

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा इन दिनों अपने पैतृक गांव मोहनपुरा में हैं। उनके आवास पर आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा के समापन के बाद आज भंडारे का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए हैं। डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, जेपीएस राठौर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

बता दें कि मोहनपुरा गांव पहुंचने पर एलजी मनोज सिन्हा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इससे पहले मंगलवार की सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरे। जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर बाद रक्षामंत्री हेलीकॉप्टर से गाजीपुर के लिए रवाना हुए।

defence minister rajnath sing
defence minister rajnath sing

जानकारी के मुताबिक मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में बने हैलीपेड पर कई भाजपा नेता रक्षामंत्री की अगवानी के लिए मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आवास परिसर में ठाकुर जी के मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समापन सोमवार को हुआ। आज भंडारे का आयोजन है जिसमें रक्षामंत्री समेत तमाम राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हैं। केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, अश्विनी चौबे, पंकज चौधरी, प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *