फर्स्ट डेट पर बेस्ट लुक करना है कैरी तो प्लस साइज लोग फॉलो करें ये टिप्स…

फैशन। फर्स्ट डेट सभी के लिए काफी स्पेशल होती है। पहली डेट पर परफेक्ट दिखने के लिए लोग ड्रेसिंग से लेकर फुटवियर और हेयर स्टाइल तक हर छोटी से छोटी चीज पर खास ध्यान देते हैं। हालांकि प्लस साइज लोगों के लिए फर्स्ट डेट पर बेस्ट दिखना थोड़ा चैलेंजिंग बन जाता है। ऐसे में कुछ बातों का खास ख्याल रखकर प्लस साइज लोग भी फर्स्ट डेट पर ऑसम लुक कैरी कर सकते हैं।

प्लस साइज लोगों की पर्सनालिटी अपने आप में काफी इंम्प्रेसिव होती है। मगर डेटिंग जैसे स्पेशल ओकेजन पर खुद को तैयार करना प्लस साइज लोगों के लिए उतना ही मुश्किल भी हो जाता है। आपका गलत अटायर आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप अपनी डेट को बेस्ट बना सकते हैं।

फिटिंग के कपड़े पहनें:-

डेट पर ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से जहां आपका कर्व दिखने लगता है। लूज ड्रेसेस के साथ भी आप अनकंफर्टेबल फील कर सकते हैं। ऐसे में फर्स्ट डेट पर फिटिंग के कपड़े पहनना आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

कलर सेलेक्शन पर करें फोकस:-

आमतौर पर प्लस साइज लोगों का वेट भी ज्यादा होता है। ऐसे में डार्क कलर के कपड़े आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। वहीं फर्स्ट डेट के लिए आप डार्क जींस के साथ लाइट शेड का कैजुअल अपर वियर चूज कर सकते हैं। ब्राइट शेड की पॉकेट और ब्राइट डिजाइन वाले कपड़े भी आप पर बेहद जचेंगे।

लेयर और पैटर्न पर दें ध्यान:-

प्लस साइज पर्सनालिटी वाले लोग फर्स्ट डेट पर ओवरसाइज शर्ट भी कैरी कर सकते हैं। इससे आपका लुक काफी ट्रेंडी और कंफर्टेबल नजर आएगा। साथ ही क्लासिक पैटर्न और हॉरिजेंटल पैटर्न वाली ड्रेसेस का चुनाव भी आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

डार्क शेड शर्ट ट्राई करें:-

फर्स्ट डेट पर न्यूट्रल लुक कैरी करने के लिए आप गाढ़े रंग की टी शर्ट भी पहन सकते हैं। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश और डैंशिंग नजर आएगा। डेट पर वी नेक वाली टी शर्ट बिल्कुल न पहनें। इससे आपके कंधे काफी चौड़े लगने लगेंगे।

पैंट का पैटर्न:-

फर्स्ट डेट पर जाने के लिए प्लीटेड पैटर्न की पैंट चुनना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इससे आपके पैरों का साइज बैलेंस हो जाएगा। वहीं अगर आप चाहें तो एंकल लेंथ पैंट भी ट्राई कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *