फरवरी से जुलाई तक अमौसी एयरपोर्ट रात में होगा बंद

लखनऊ। फरवरी से अमौसी एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। तीन नए टैक्सी वे से लेकर रनवे विस्तार से पहले की तैयारियों को पूरा करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए फरवरी से जुलाई तक रात में रनवे बंद रहेगा। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि रनवे का विस्तार करने से पहले तमाम तरह की तैयारियां होती हैं, जिन्हें पूरा करना होगा। इसके लिए फरवरी से रनवे पर काम शुरू किया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि एयरपोर्ट पर तीन अतिरिक्त लिंक टैक्सी-वे का निर्माण कराया जाएगा।

रनवे के सिरों को अपग्रेड किया जाएगा और एयरसाइड परिचालन दक्षता में सुधार लाने के कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 23 फरवरी से 11 जुलाई तक एयरपोर्ट रात 9.30 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान विमानों की आवाजाही नहीं होगी। अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार की योजना पिछले एक दशक से अटकी हुई है। अभी रनवे की लंबाई 2700 मीटर है, जिसकी लंबाई पांच सौ मीटर बढ़ाई जाएगी। इससे यूरोप और अमेरिका की उड़ानों के लिए रास्ते खुल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *