नई दिल्ली। आज देशभर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम-धाम से मनाई जाती है। 14 अप्रैल यानि आज ही के दिन उनका जन्म मध्य प्रदेश के महू के एक गांव में हुआ था। दलितों के मसीहा माने जाने वाले अंबेडकर को आज देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है।
केंद्र सरकार ने आज के दिन पूरे भारत में अवकाश की घोषणा की है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।’ उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पूरे जीवनकाल में उनके द्वारा दी गई सीख को बताया गया है और लोगों को उनके संदेशों के बारे में बताया गया है।