Happy Baisakhi: इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं…

नई दिल्ली। बैसाखी पर्व सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है और आज पुरे देश में यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के दिन से रबी की पकी फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। बैसाखी पर्व में लोग अपने करीबियों के साथ भांगड़ा करते है और विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं। आपको बता दें कि, सिख पंथ के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी ने 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसी के साथ बैसाखी पर्व की भी शुरुआत हुई थी। इसी पर्व को अलग-अगल राज्‍यों में अलग-अलग नाम मिले है। जैसे- पंजाब में बैसाखी, असम में बिहू, केरल में विशु और बंगाल में पोइला बैसाख के नाम से जाना जाता है। आप भी इस मौके पर इन मैसेज को भेज कर सभी शुभकामनाएं दें सकते हैं।

 

1- नचले गाले हमारे साथ,

आया है बैसाखी पर्व खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम लो और खीर पूरी खाकर,

और न कर दुनिया की परवाह,

आपको बैसाखी मुबारक हो।

 

2- भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ क्योंकि बैसाखी का त्यौहार है

बैसाखी आई, साथ में लाई ढेर सारी खुशियां,

मिलकर सब बंधु भाई, खुशी मनाओ त्यौहार है बैसाखी का

बैसाखी की शुभकामनाएं 2022…

 

3- सुबह से शाम तक रहे वाहेगुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे आपका हर एक दिन,

जिंदगी में कभी भी न हो कोई गिला-शिकवा

एक पल भी आपका न गुजरे खुशियों के बिना.

आपको भी बैसाखी की शुभकामनाएं 2022..

 

4- ये खेतां की महक

ओह झूमरां दा नचना

बड़ा याद आउँदा है

दिल करदा है तेरे कोल आके बैसाखी दा आनंद ले लां

की करां काम्म दू मजबूरी

फिर वी दोस्ती तूं मेरे दिल विच रेहंदा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *