नई दिल्ली। इटली के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने एपल और अमेजन पर 22.5 करोड़ डॉलर (1,676 करोड़ रूपये) का जुर्माना लगाया है। दोनों कंपनियों पर यह जुर्माना एपल और बीट्स ब्रांड के उत्पादों की बिक्री में प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन पर लगाया गया है। बीट्स ऑडियो उत्पाद बनाती है। इटली की प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने कहा कि जांच में पाया गया कि अमेरिका के टेक दिग्गजों के बीच 2018 में हुए समझौते में एपल और बीट्स के उत्पादों को केवल चुनिंदा विक्रेता ही अमेजन की इटालियन साइट Amazon.it पर बेच सकते थे। यह यूरोपीय संघ के नियमों का उल्लंघन है। मामले की जांच के बाद वॉचडॉग ने एपल पर 15.13 करोड़ डॉलर और अमेजन पर 7.73 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। साथ ही एपल और बीट्स के उत्पाद को Amazon.it पर गैर-भेदभावपूर्ण तरीके से बेचने संबंधी प्रतिबंधों को हटाने का भी आदेश दिया। हालांकि एपल ने कुछ भी गलत करने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस जुर्माने के खिलाफ अपील करेगी।