लखनऊ। सोमवार से प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबंद्ध राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन-प्रक्रिया 6 मार्च से 1 मई तक चलेगी। इसके बाद 1 जून से 5 जून के बीच प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी। वहीं, इंडस्ट्रियल सेफ्टी के पीजी डिप्लोमा के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। इस कोर्स में अभ्यर्थियों का सलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। अभ्यर्थी विभिन्न कोर्स एवं जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर विवरण पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं।
सचिव एफआर खान ने बताया कि इन संस्थानों में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा, आफिस मैनेजमेंट एंड लाइब्रेरी साइंस, डिप्लोमा इन बायॉटेक्नॉलाजी, होटल मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये और सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन संबंधी कोई समस्या हो तो वह हेल्पलाइन नंबर 0522-2630667, 2630106 व 2630099 पर संपर्क कर सकते हैं।