एजुकेशन। 3 अगस्त, 2022 से कॉमन एडमिशन टेस्ट/CAT 2022 के लिए आवेदन की शुरुआत की जा रही है। परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन रविवार 31 जुलाई, 2022 को ही जारी कर दिया गया था। जो भी उम्मीदवार इस साल कैट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।
मैनेजमेंट के कोर्स में मिलेगा प्रवेश:-
CAT एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से किया जाता है। परीक्षा के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। इस साल CAT 2022 का आयोजन IIM Banglore की ओर से हो रहा है।
परीक्षा से जुड़ी प्रमुख तारीखें:-
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 31 जुलाई, 2022
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 03 अगस्त, 2022
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 14 सितंबर, 2022
- प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 27 अक्तूबर, 2022
- परीक्षा की तारीख- 27 नवंबर, 2022
इतने अंक लाने है जरूरी:-
CAT 2022 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों में छूट भी दी गई है। परीक्षा में भाग लेने की इच्छा रखने वाले एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ac.in पर जाएं।
- अब कैट 2022 के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के पंजीयन करें और लॉगिन करें।
- अब सभी जानकारी और दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।