नौकरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ग्रुप सी में हेड कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 29 अक्टूबर से 27 नवंबर तक भर्ती के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ITBP भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 186 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 28 रिक्तियां हेड कॉन्स्टेबल के लिए और 158 कॉन्स्टेबल के लिए हैं।
ग्रुप सी में हेड कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कॉन्स्टेबल(मोटर मैकेनिक) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 27 नवंबर, 2022 तक 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है। इसके साथ ही कॉन्स्टेबल के लिए 12वीं पास और मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का अनुभव/डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं हेड कॉन्स्टेबल के लिए 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट का होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया:-
तीन चरणों में चयन प्रक्रिया होगी। पहले चरण में पीईटी / पीएसटी परीक्षण पास करना होगा। दूसरे चरण में दस्तावेजों का सत्यापन, लिखित परीक्षा, अभ्यास (कौशल) परीक्षा, मेरिट सूची और तीसरे चरण में चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।
आवेदन शुल्क का विवरण:-
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।