सेना को पासिंग आउट परेड के बाद मिले लद्दाख के 99 जांबाज

जम्‍मू-कश्‍मीर। लद्दाख की उच्च पर्वतीय जलवायु में दुश्मन के लिए सबसे घातक मानी जाने वाली लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट को 99 नए जांबाज मिले हैं। बुधवार को लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट की 62वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। महावीर चक्र कर्नल सोनम वांगचुक ड्रिल स्क्वायर ग्राउंड लेह में 99 जांबाज प्रशिक्षुओं ने जैसे ही कदमताल करते रेजीमेंट गीत गाया, जोश से भरी आवाज पूरे इलाके में गूंजने लगी। रेजीमेंट के कमांडेंट ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण काल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु सम्मानित किए गए। उल्लेखनीय है कि चीन से सटी एलएसी और पाकिस्तान से लगती एलओसी पर अत्यधिक ठंडी जलवायु है, जहां पर ऑक्सीजन की कमी रहती है। ऐसी भौगोलिक परिस्थितियों में लद्दाखियों पर केंद्रित लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट को सरहद की निगहबानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *