नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अब वर्चुअल प्लेटफॉर्म से दिल्ली का सामान देश-दुनिया तक पहुंचाने की तैयारी में है। चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखकर सरकार पहला ऐसा वेब पोर्टल तैयार कर रही है, जहां दिल्ली का हर छोटा-बड़ा कारोबारी अपना प्रोडक्ट डिस्प्ले कर सकेगा। इस पोर्टल से सभी प्रोडक्ट की बिक्री पूरी दुनिया में करने की सुविधा होगी। अगले साल अगस्त तक यह पोर्टल तैयार होगा, जहां स्थानीय बाजार से लेकर मुख्य बाजार की सभी चीजें उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ‘दिल्ली बाजार’ पोर्टल तैयार करवा रही है, जहां दिल्ली की सभी आर्थिक गतिविधियां व सेवाएं उपलब्ध होंगी। दिल्ली का हर व्यापारी, उद्योगपति, दुकानदार इस पोर्टल पर अपना प्रोडक्ट डिस्प्ले कर सकेगा। घर बैठे ही लोग अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर किसी भी दुकान के अंदर जाकर उसकी सारी दुकान खंगाल सकेंगे। यह एक तरह से वर्चुअल एग्जीबिशन होगा। स्टार्टअप वालों के लिए भी यह मंच उपलबध होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस पोर्टल के आने से दिल्ली की जीडीपी, आर्थिक गतिविधियां, रोजगार, टैक्स रेवेन्यू तेजी से बढ़ेगा और दिल्ली की तरक्की होगी।