नई दिल्ली। दिल्ली के आयुर्वेद एम्स नाम से चर्चित सरिता विहार स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने पहला इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू किया है। शुक्रवार को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने विज्ञान भवन में ‘आयुष उद्यम’ नामक कार्यक्रम के उद्घाटन पर यह जानकारी दी। इस इन्क्यूबेशन सेंटर को केंद्रीय खाद्य पशुपति पारस ने लॉन्च किया। सेंटर के बारे में मंत्री सोणोवाल ने बताया कि पीएम मोदी ने स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। पीएम ने भारत के स्टार्ट-अप्स और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में लगातार काम करने के लिए सरकार की आवश्यकताओं को रेखांकित भी किया। यह सेंटर उसी की देन है। आयुर्वेद क्षेत्र में स्टार्ट अप की यह पहल उद्यमियों को नवाचारों को व्यावसायिक रूप से उत्पादों और सेवाओं में परिवर्तित करने में सहायता करेगी।