नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले का इंतजार खत्म होने जा रहा है। एनसीवेब की ओर से पहली कट ऑफ शनिवार(30 अक्टूबर ) को जारी होने जा रही है। इस कट ऑफ केआधार पर एनसीवेब की 15 हजार 210 सीटों पर ऑनलाइन दाखिले की शुरुआत सोमवार(एक नवंबर) से होगी। नियमित कॉलेजों के समान ही यहां भी पांच कट ऑफ निकाली जाएगी। तीन कट ऑफ केबाद एक स्पेशल कट ऑफ जारी होगी। अंत में सीटें भरने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। एनसीवेब की ओर से 11 अक्टूबर को ही कट ऑफ और दाखिला शेड्यूल जारी किया गया था। जिसके आधार पर पहली कट ऑफ 16 अक्टूबर को जारी होनी थी। लेकिन इस शेड्यूल को स्थगित कर दिया गया था। अब एनसीवेब की ओर से नया शेड्यूल जारी किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार पहली कट ऑफ के दाखिले एक नवंबर सुबह दस बजे से शुुरू होंगे और पांच नवंबर आधी रात तक दाखिला लिया जा सकता है। सात नवंबर तक छात्राएं फीस जमा करा सकती हैं। तीन कट ऑफ तक दाखिले के लिए तीन दिन मिलेंगे, जबकि उसकेबाद आने वाली प्रत्येक कट ऑफ में दाखिले के लिए दो दिन ही मिलेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीटें खाली रहने पर ही कट ऑफ निकाली जाएंगी। आरक्षित श्रेणी की सीटें नहीं भरने पर स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा।क एनसीवेब के 26 कॉलेज सेंटर हैं जिन पर बीए व बीकॉम की पढ़ाई होती है। यहां केवल दिल्ली की लड़कियों को ही दाखिला मिलता है।